Live India24x7

शहपुरा – भगवान श्री राम की अनन्य भक्त महाबली हनुमान प्रकटोत्सव

क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे हुए सम्मिलित

 

शहपुरा नगर में धूमधाम से मनाया गया नगर के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया भगवान महाबली हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई जय श्री राम जय हनुमान के जय घोष से संपूर्ण नगर गुंजायमान था श्री राम मंदिर समिति के द्वारा शानदार अखाड़े का प्रदर्शन जगह-जगह किया गया चल समारोह में क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी सम्मिलित होकर नगर भ्रमण किया नगर में जगह-जगह भवय भंडारे का आयोजन भी किया

 

परिसर शहपुरा में मनाया गया हनुमान प्रकटोत्सव

 

शाहपुर नगर की थाना परिसर में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाबली हनुमान का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विशेष पूजन अर्चन किया गया भंडारा का आयोजन की किया गया शाम को नगर के चल समारोह का मंदिर प्रांगण में स्वागत एवं भंडारा का आयोजन किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7