Live India24x7

पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 26 अप्रैल 2024/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण म0प्र0 द्वारा एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किये जा रहे है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 110 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 8 हजार रूपये एवं कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 6 हजार रूपये  खेलवृत्ति राषि प्रदान करने का प्रावधान है। खेलवृत्ति हेतु आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर बस स्टैण्ड धार से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिषा-निर्देष व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर बस स्टैण्ड धार में संपर्क कर सकते है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7