Live India24x7

आदरणीय श्री मोहन सिंह राठौड़ जी विधायक भितरवार कल पधारे महोबा ग्राम में।

शिशुपाल सिंह बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी।।।।

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के ग्राम महोबा में कल आदरणीय श्रीमान दादा मोहन सिंह राठौड़ जी का आगमन हुआ जो की एक सच्चे जनसेवक जनता के हित में कार्य करने वाले हमेशा जनता के लिए समर्पित है हमारे आदरणीय विधायक जी आज उन्होंने ग्राम महोबा में आकर श्रीमंत महाराज साहब जी के लिए वोट देने का जनता से आग्रह किया महाराज की लोकप्रियता महाराज की जन सेवा महाराज के विकास कार्यों के कारण श्रीमंत महाराज साहब की मध्य प्रदेश में अलग ही छाप है श्रीमंत महाराज साहब जो कहते हैं करते हैं और हमेशा जनसेवा में ही लगे रहते हैं ऐसे हैं हमारे श्रीमंत महाराज साहब आदरणीय श्री विधायक जी ने लोगों को इन सब कार्य से अवगत कराया महाराज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की के लिए जनता से अपील की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7