चित्रकूट: तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने सामने से बाइक से आ रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गए।
युवक की गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपुरा थाना क्षेत्र के धौहाई पुरवा निवासी आशीष कुमार पुत्र रामसंवारे बाइक से अपने गांव से देउंधा आ रहा था। सामने से मईयादीन पुत्र रामकिशन, संदीप पुत्र समय लाल समेत तीन लोग इंटवा की ओर जा रहे थे। रास्ते में चमरूआ पुरवा के समीप तेज रफ्तार बाइक चला रहे चालक संदीप ने सामने से आ रहे आशीष कुमार की बाइक में तेजी से टक्कर मार दिया। जिससे आशीष सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया और तीनों बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घायल आशीष को इलाज के लिए सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अस्पताल पहुंचाया। जहां गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद आशीष को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
——————————-