लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 29 लीटर कच्ची शराब बरामद की ।
i). उ0नि0 यूटी0 अनुभव वर्मा थाना बहिलपुरवा तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त पप्पू पटेस पुत्र पुत्र मतगंजन प्रसाद निवासी खांच मजरा रुकमा बुजुर्ग थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।(ii). उ0नि0 राजीव सिंह थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त रज्जू यादव पुत्र राजबहादुर निवासी कसहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 14 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।