Live India24x7

बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु चलाया गया अभियान।

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में गठित जिला बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति निगरानी समिति द्वारा जनपद चित्रकूट में बाल श्रम उन्मूलन व बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेलवे स्टेशन चित्रकूट में आज 10 मई 2024 को थाना प्रभारी जीआरपी संजीव कुमार, थाना प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दुर्गविजय सिंह, एमएसके प्रिया माथुर, सदस्य बाल कल्याण समिति राजेश दुबे, बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ सिंह, डीसीपीयू चित्रकूट द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया कोई भी बालक भिक्षा मांगते नहीं पाया गया कुछ लोग प्लेटफार्म नंबर तीन के बगल में डेरा डाले पड़े हुए मिले पूछताछ करने पर अपना नाम गुलाब सिंह पुत्र बेनी सिंह निवासी भरतकूप चित्रकूट अपने परिवार के साथ होना बताया जो घुमंतू प्रजाति के लोग हैं और उन्होंने कहा कि हम लोग घूमते रहते हैं तथा डेरा डालकर कहीं पर भी जंगल में या स्टेशन के आसपास रह लेते हैं समिति लोगों ने इन घुमंतू परिवार के लोगों को यह भी हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख ना मंगवाए स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें अभियान में जीआरपी थाना चित्रकूट कांस्टेबल दीपा शिवानी सुशील कुमार कांस्टेबल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि लोग अभियान में शामिल रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7