Live India24x7

थाना बरगढ़ पुलिस ने नकली जेवर रखकर रुपया का गवन करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लगभग 02 किलो 421 ग्राम नकली(चांदी) जेवरात बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य के मार्गदर्शन में थाना बरगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी करके नकली जेवर के बदले रुपया गवन करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों को लगभग 02 किलो 421 ग्राम नकली (चांदी) जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 09.05.2024 को श्री पवन कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी मनका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट ने थाना बरगढ़ में सूचना दी कि लगभग 02 माह पूर्व मेरे माध्यम से 1. पूजा मिश्रा पत्नी पुनित केसरवानी निवासी अल्लापुर थाना जार्ज टाऊन प्रयागराज तथा सोमेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र गुलाब चन्द्र वर्मा निवासी लपांव थाना बरगढ जनपद ने ग्राम मनका के चन्द्रभान से 38000/- रुपये लिये थे जिसके बदले में इन दोनों ने चांदी के गहने, गहन रखे थे । कुछ समय बाद यह ज्ञात हुये कि ये चांदी नहीं गिलट है । इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 48/2024 धारा 419,420,406 भादवि बनाम सोमेन्द्र उर्फ सुरेन्द्र कुमार वर्मा व पूजा मिश्रा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मुकदमें की विवेचना हेतु उ0नि0 रामाधार सिंह को निर्देशित किया गया ।
उ0नि0 रामाधार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर अशोक चौराहा बरगढ़ से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 02 किलो 421.69 ग्राम गिलट (नकली चांदी) के जेवरात व 01 अदद इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के कड़ाई से पूंछतांछ की गयी तो बताया कि हम दोनों इस नकली जेवर गहन रखकर उसके बदल रुपये ले लेते हैं । नकली जेवर की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7