Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. मातृ दिवस पर रोकर्स डांस क्लास के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

-बच्चों ने माताओं का पूजन कर नृत्य प्रस्तुतीया दी,खेल प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई

बड़वानी।जिला मुख्यालय पर निजी गार्डन में रोकर्स डांस क्लास बड़वानी के तत्वावधान मे मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बच्चो ने अपनी माताओं का पूजन कर नृत्य प्रस्तुतीया दी साथ ही माताओ के लिये विभिन्न खेल प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई।संस्था के डायरेक्टर राहुल निमाडे ने बताया की सभी के द्वारा मतदान करने की शपथ भी ली गई।उन्होंने बताया कि एक माँ ही होती है।जो हर दुख को समझ सकती है।खुद से ज्यादा वो अपने बच्चो का ध्यान रखती है।इसलिए हमारे द्वारा छोटे छोटे बच्चो से अपनी माताओं का पूजन करवाकर उन्हें मातृ दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पर संस्था के सचीन बघेल, मयूर उपासनी, जयश्री , जया मजाल्दे, हर्षित कुमावत, अनिता देसाई, साई यादव उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7