Live India24x7

Search
Close this search box.

धार महू लोकसभा सीट पर हुआ मतदान, 4 जून को आएंगे चुनाव परिणाम

धार , ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ।13 मई को धार महू लोकसभा सीट पर धार ज़िले में मतदान हुआ, जिसमें 3 बजे तक, 70 प्रतिशत मतदान हुआ। ,

वर्तमान में छतर सिंह दरबार भाजपा से सांसद हैं, और भाजपा ने पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, कांग्रेस पार्टी ने राधेश्याम मुवेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, मुवेल युवा एवं उच्च शिक्षित प्रखर वक्ता है, वहीं भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद रह चुकी है, इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपना भाग्य आज़मा रहे हैं, जनता ने अपना निर्णय मत पेटी में बंद कर दिया है अब इनके भाग्य का फ़ैसला 4 जून को होगा, धार जिले में कुल, 7 विधानसभा है जिसमें से 2 विधानसभा धार व बदनावर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है एवं पाँच विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं बुजुर्गो के साथ युवाओं ने बढ़ -चढ़कर मतदान किया ।सुबह 7 बजे से शाम6 बजे तक मतदान हुआ ।और प्रशासन की कोशिश रही की अधिक से अधिक मतदान हो, शाम छह बजे तक 80 प्रतिशत के आस -पास जा सकता है, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रशासन की कोसिस अधिक से अधिक मतदान हो ऐसा होता हुआ दिखाई दे रहा है सभी की कोशिश रंग लाती हुई दिखाई दे रही है, जब प्रथम बार वोट कर रहे युवाओं से पूछा गया कि आप इस मुद्दे पर वोट कर रहे हैं? तो उनका उत्तार स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमने राष्ट्रीय मुद्दे पर वोट किया है, मत प्रतिशत का सही आंकड़ा देर शाम तक प्राप्त होने की आशा है, धार लोकसभा को चौथे चरण में लिया गया था जो आज 13 मई को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रशासन भी तैनाती से मुस्तैद रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज