धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार। दिगंबर जैन समाज ने समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व सांस्कृतिक सचिव सुभाष जैन पत्रकार एवं शशि जैन उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घर पहुंच कर शाल श्रीफल से दोनों का सम्मान किया। सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष श्रेणिक गंगवाल, सचिन संजय छाबड़ा, मौसम जानकारी, अजय लुहाड़िया, संजय छाबड़ा, संजय गंगवाल, मनोज जैन, पंडित विमल शास्त्री, महिला मंडल अध्यक्ष नेहा छाबड़ा, माधुरी गंगवाल, नीता झंझरी, ममता लुहाड़िया, नरेंद्र काला आदि शामिल थे।