Live India24x7

Search
Close this search box.

02 अभियुक्तों के कब्जे से 277 लीटर कच्ची शराब व 02 क्विंटल लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट ; पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024

के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 277 लीटर कच्ची शराब व 02 क्विंटल लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये ।). प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार के मार्गदर्शन में उ0नि0 श कन्हैया बक्स सिंह* तथा आरक्षी, प्रकाश मिश्रा, आरक्षी शुभम मिश्रा, आरक्षी मनीष यादव, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह द्वारा ग्राम सिरावल माफी में छोपेमारी कर अभियुक्त राममिलन उर्फ भुन्ना निषाद पुत्र जौखी निषाद निवासी सिरावलमाफी थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 204 लीटर कच्ची शराब, 02 क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदशुदा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
(ii).चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी* एवं उनके हमराही आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा अभियुक्त संजय पुत्र भगवानदीन निवासी लूसरिया मंदाकिनी रघुराजनगर थाना नयागांव जिला सतना म0प्र0 को 73 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज