Live India24x7

धार ज़िले में मतदान समाप्त होते ही ,बारिश होने लगी,

घार। ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार। 13 मई को जैसा ही मतदान समाप्त हुआ ,
धार ज़िले में बारिश और ओले गिरने लगे, बदनावर ,सादलपुर, सरदारपुर आदि में बारिश प्रारंभ हो गई , आज सुबह से तापमान अधिक लग रहा था, पोलिंग बूथ पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें कहाँ कहाँ पर आयी क्योंकि तापमान अधिक होने से डिहाइड्रेशन और सिरदर्द की समस्या से कर्मचारियों को परेशानी हुई, वैसे इलाज के पुख़्ता इंतज़ाम थे, बारिश होने की संभावना से उमस और डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही, लेकिन आम जनता और प्रशासन की पूरी तैयारी से मतदान अच्छा और शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, क्षेत्र में मतदान समाप्त होते ही बारिश प्रारंभ हुई इसमें सादलपुर मैं ओले अधिक गिरे जिससे सड़कें सफ़ेद दिखाई दी, वर्तमान में लगातार अलग अलग मौसमी सिस्टम बंद रहे हैं जिससे पिछले 10 दिन से मौसम में बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है, शाम होते होते गराज करके बिजली गिरने की गुंजाइश अधिक बन रही है 12 मई को ज़िले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है लगातार बेमौसम बारिश एवं गरज चमक के साथ वर्षा होने लगती है, समाचार लिखे जाने तक मौसम ख़राब एवं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही थी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7