धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर । भगवान विष्णु के अवतार श्री नृसिंह भगवान जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया, ग्राम इंद्रावल में प्रसिद्ध नृसिंग मंदिर पर हवन -पूजन करके भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें भक्तगण ने पहले भगवान के मंदिर पर हवन किया, तब पश्चात भगवान की महाआरती की गई, साथ में प्रसादी वितरण किया गया, ज्ञात हो कि यह मंदिर अति प्राचीन मंदिरों में एक है, जिसमें संपूर्ण नृसिंह अवतार की झलक प्रतित होती है, भगवान के भक्त प्रह्लाद की मूर्ति इस मंदिर में विराजित हैं, जिसमें भक्त प्रह्लाद भगवान की भक्ति में लीन हैं, और भगवान के नेत्र उन्हें देख रहे हैं, यह मंदिर नृसिंह भगवान का विराट रूप एवं अवतार का प्रतीक और आमजन की आस्था एवं विश्वास का ऐसा अनुपम उदाहरण है ,जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है, भक्तगण की भगवान इच्छापूर्ति करते हैं, और इसी विश्वास के साथ हवन- पूजन किया जाता है।