Live India24x7

Search
Close this search box.

रिलायंस जिओ सुपर स्टोर को किसी बड़े हादसे का है इंतजार

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना नगर निगम

क्षेत्र में जब कोई कंपनी या कोई भी स्टोर खुलता है तो उसे नगर निगम से परमिशन लेनी पड़ती है और नगर निगम प्रशासन निरीक्षण कर पूरे पार्किंग बेसमेंट की जानकारी हासिल की जाती है पर जिओ सुपर स्टोर में कोई भी बेसमेंट पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नहीं है किस आधार पर जिओ सुपर मार्केट को बनाने की परमिशन दे दी गई वहां किसी भी प्रकार का ना टू व्हीलर ना फोर व्हीलर की ना साइकिल की पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं है सारे ग्राहक अपनी गाड़ी सड़क पर ही पार्किंग करते हैं और जिस रोड में करते हैं वह रोड एनएच हाईवे की रोड है उसे हाईवे से बड़े-बड़े वाहन आना जाना लगातार होता रहता है ऐसी स्थिति में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका नजर आती है अगर समय रहते नगर निगम पर प्र शासन और आरटीओ संजय श्रीवास्तव और यातायात प्रभारी इसको तत्काल संज्ञान में नहीं लिया तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिओस्मार्ट स्टोर को बिना बेसमेंट पार्किंग के कैसे स्टोर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा परमिशन दे दी गई यह बहुत ही गंभीर मामला है इसको सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी को संज्ञान में लें और इसकी निष्पक्ष जांच कर प्रशासन नगर पर कार्यवाही करें तो नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी और अनुज्ञा प्रभारी की जांच की दायरे में आ सकते हैं पर सर्व विदित है की जिओ सुपरमार्केट के मालिक कौन है एक कहावत है की सैया भाए तो कोतवाल तो डर काहे का । तबीयत देखना दिलचस्प होगा की नगर निगम के अधिकारी हो या संजय श्रीवास्तव हो या यात्रा भारी हूं अब यह देखना होगा कि इस जियो सुपर स्टोर पर कार्यवाही कौन करने के पहले लिए आता है । और बची कूची कसर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत साइकिल ट्रैक को भी फुटपाथ रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है अब ऐसे में नगर निगम प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखना दिलचस्प होगा ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज