एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुए थप्पड़ विवाद के बाद अब बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
इस पूरी घटना के बारे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. इस घटना के बाद जहां मीका सिंह (Mika Singh) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) जैसे सितारे एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए, तो वहीं कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे विवाद हो गया है.
बता दें कि कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. विशाल ने बीते दिनों अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर मिस कौर को उनकी ड्यूटी से निकाल दिया गया है, तो कोई मेरे से उनका संपर्क करवा दो और मैं इस बात को सुनिश्चित करूंगा की उन्हें नौकरी मिल जाए.