जल गंगा संवर्धन अभियान
रायसेन l जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए कुओं, तालाब, बावड़ी सहित अन्य जल स्त्रोतों को उपयोगी बनाने हेतु साफ-सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रायसेन स्थित मिश्र तालाब तथा पूरन तालाब में साफ-सफाई कार्य किया गया। औबेदुल्लागंज नगर में भी तालाब की साफ-सफाई कर उपयोगी बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों तथा नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इसी प्रकार मण्डीदीप नगर में भी तालाब तथा बावड़ी की साफ-सफाई और गहरीकरण का कार्य किया गया।