Live India24x7

Search
Close this search box.

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों की सफाई हेतु नागरिक भी कर रहे श्रमदान

रायसेन l जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के दिशा-निर्देशानुसार

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुओं, बावड़ियों, तालाब, नदियों आदि जल स्त्रोतों की सफाई की जा रही है। इस अभियान में नागरिकों द्वारा भी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर जल स्त्रोतों की सफाई हेतु श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में बेगमगंज नगर में दशहरा मैदान स्थित कुएं को उपयोगी बनाने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा कुएं की सफाई कराई जा रही है। बाड़ी में भी नगर परिषद द्वारा नदी की सफाई कराते हुए उसमें जमा कचरा, गाद निकालने का कार्य किया जा रहा है। गैरतगंज नगर में स्थित प्राचीन कुएं को उपयोगी बनाने के लिए नगर परिषद अमले द्वारा साफ सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि 5 जून को राजधानी में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम नागरिकों से इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया था। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज