Live India24x7

विश्वकर्मा नया गुजराती लोहार समाज संगठन, नवयुवकों को कर रहा है सहयोग

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार । नव -निर्माण के जनाक कहे जाने वाले विश्वकर्मा नया गुजराती लोहार समाज संगठन नवयुवकों को नई दिशा दिखा रहा है, समाज में एक महत्वपूर्ण इकाई -संगठन के रूप में कार्य कर रही है, सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर-युग, एवं कलियुग में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला समाज विश्वकर्मा नया गुजराती समाज अपने कर्तव्यों का व शिल्पकारी का अद्भुत रोल निभा रहा है, सभी समाज को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देने वाला नया गुजराती लोहार समाज निरंतर अपनी ज्ञान रूपी ज्योति से समाज एवं मानवीय सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहता है, समाज अपने कर्तव्यों में ना हमेशा नई राह दिखाता है बल्कि समाज द्वारा नवयुवकों का मार्गदर्शन एवं उनका सहयोग लगातार किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण के श्रेष्ठ निर्माता बनकर मानवीय जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाए ,इस पद पर नया गुजराती लोहार समाज के रवि राठौड़ कटारिया निरंतर प्रयासरत हैं, जो युवाओं के आदर्श बन रहे हैं, उनकी उम्मीद एवं आशा के प्रतीक जन्मदिन के शुभ अवसर सभी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल बेड़ावानिया, वर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र लोहार, अभिषेक रतलाम, मयूर झाबुआ,

विनोद चौहान पीथमपुर आदी अनेक समाजजन एवं युवाओं ने जन्मदिन की बधाई प्रेषित की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7