Live India24x7

चंद्रमति माताजी का इस वर्ष बडौदा में होगा चातुर्मास  

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार।  दिगंबर जैन मानतुंगगिरी तीथ संचालिका 105 चंद्रमती माताजी का इस वर्श चातुर्मास बड़ौदा गुजरात में होना निश्चित हो गया है। यह घोषणा मानतुंग गिरी तीर्थ पर आयोजित एक समारोह में की गई।

मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने बताया कि समारोह में अनेक प्रदेशों, शहरों से भक्तजन व  समाज के पदाधिकारी शामिल हुए थे। इनमें मुख्य रूप से गुजरात, बड़ौदा, सूरत, हिम्मतनगर, अहमदाबाद के अतिरिक्त राजस्थान, मुंबई, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्टÑ व मप्र के धार, उज्जैन, देवास, बड़नगर ,इंदौर, रतलाम आदि स्थानों से भक्तजनों की मंडली व  समाज के पदाधिकारी चातुर्मास की विनती करने पहुंचे थे। सभी स्थानों से आए हुए पदाधिकारी ने श्रीफल भेंट कर अपने यहां चातुर्मास करने की विनती की थी। बड़ौदा में चातुर्मास  करने की विनती मंजूर करने की घोषणा माताजी ने की। सभी ने करतल धोनी से हर्ष व्यक्त किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7