जैतखाम विवाद पर सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बलौदा बाजार कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी हुई थी.
घटना की जांच करने आज रायपुर से पांच सदस्यीय फोरेंसिक टीम बलौदा बाजार पहुंची है. इसे भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में फर्श पर डिलीवरी : बिलासपुर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, CS, कलेक्टर और CMO समेत कई को नोटिस जारी, स्वास्थ्य सचिव से हलफनामे पर मांगा जवाब
बता दें कि जैतखाम तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों में शामिल असामाजिक तत्वों ने कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

Author: liveindia24x7



