जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)
समाचार
रायसेन l स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज नगर के वार्ड क्रमांक-03 में हितग्राही श्री मनोज सोनी तथा उनके परिवारजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्मित पक्के आवास में गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे, हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि सभी के पास पक्का मकान हो। प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। हितग्राही परिवार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिनके पास पक्का मकान नहीं था, वह झोपड़ी में या कच्चे घरों में रहते थे। उनका पक्के मकान का सपना पूरा करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। आज हमारे लिए बेहद खुशी का दिन है और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा पीएम आवास में गृहप्रवेश कराने से हमारी खुशी दोगुनी हो गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, जनपद अध्यक्ष श्री विजय पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री जिनेश सिंघई सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



