ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना : 2 अक्टूबर दिन सोमवार को सौभाग्य पैलेस नागोद में दोपहर 2 बजे से भावांजलि कार्यक्रम, सम्मान समारोह, नाटक प्रस्तुति तथा बृहद कवित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में *ख्याति प्राप्त इंद्रावती नाट्य संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा राष्ट्रीय स्तर की कवयित्रियों का कविता पाठ* विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। स्मृति शेष विभूतिओं को याद कर उन्हें भावांजलि कार्यक्रम आयोजित है, इस कार्यक्रम में कई विधाओं से जुड़े हुए श्रेष्ठ लोगों को *पुष्प मोहन अवधिया सम्मान 2023 से सम्मानित किया जावेगा इस कार्यक्रम के आयोजक अवधिया परिवार, सृजन एवं अनुभूति साहित्यिक संस्था तथा फकीर टोली नागौद हैं। आयोजको द्वारा इन विधाओं में रुचि रखने वाले तथा साहित्य प्रेमियों से दोपहर 2 बजे सौभाग्य पैलेस पहुंचकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए अपील की गई है। *आइए हम सब मिलकर नागौद में एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

Author: liveindia24x7



