धार !! ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर । बिडवाल मैं महीने के दुसरे गुरुवार को अंधत्व निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इसका आयोजन किया जाता है। आयोजन चौइथराम नेत्रालय द्वारा किया जाता है। इसमें मरीज़ की निःशुल्क जाँच की जाती है। इसके अंतर्गत मरीज़ को जाँच उपरांत लेंस प्रत्यारोपण एवं नि शुल्क ऑपरेशन किया जाता है और यहाँ कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है। इस गुरुवार को 40 मरीज़ों का परीक्षण किया गया ,जिसमें से दस मरीज़ मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए। पाँच महिलाएँ व पाँच पुरूष इनको इन्दौर चौइथ राम नेत्रालय भेजा गया। जिसमें मरीज़ को नि शुल्क सभी सुविधाएँ उपलब्ध होगी। शिविर का जिला धार अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से किया जाता है । शिविर में डॉ. प्रकाश चौहान राम गोपाल वर्मा , अभिषेक सोलंकी , कन्हैया लाल, मुकेश, अर्जुन आदि स्वास्थ्य विभाग के स्टॉप सेवा में उपस्थित थे । ऐसे आयोजन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। लाइव इंडिया की ओर से बहुत बहुत आभार प्रेषित है।

Author: liveindia24x7



