लाइव इण्डिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने सतना की धरती से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है कांग्रेस के पास युवाओं और महिलाओं के लिए कोई भविष्य नहीं दिखता इसलिए एमपी में मोदी की गारंटी पर भरोसा है। श्री मोदी ने कहा कि हम जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं वहीं गरीबों के भी मकान बना रहे हैं हमारी सरकार बिना भेदभाव के गरीबों व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है उन्होंने कहा यह मोदी है जिसने 4 करोड़ परिवारों के घर बनाए हैं लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया। उन्होंने कहा मैं जहां भी जाता हूं लोगों के मन में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर बनने पर अति उत्साह व खुशी देखने को मिल रहा है मोदी जी ने कहा कि जहां एक तरफ आप लोग अपनी एक वोट की ताकत से एमपी में सरकार बनाने जा रहे हैं वहीं दिल्ली में आप लोग मोदी को भी मजबूत बना रहे हैं ।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस देशभर में करीब 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी बनए जिनका जन्म भी नहीं हुआ था कांग्रेस सरकार उनके तिजोरी से पैसे निकलती थी और यह पैसे उनके चेले चपातों की जेब में जाते थे ।मोदी के आने से यह सारे घोटाले बंद हो गए।कांग्रेस के करप्शन राज में बिचौलियों की जो मौज थी उस पर भी ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो नेताओं को खड़ा किए हैं जो आए दिन एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो यह सबसे पहले मुफ्त में मिलने वाला राशन बंद कर देगे, मुफ्त में मिलने वाला इलाज बंद कर देगे, शिवराज की बहनों को मिलने वाली लाडली बहना योजना भी बंद कर देगे उन्होंने कहा कि यह सतना की ही ताकत है और समर्थ है की बंदूक की नली से संगीत के स्वर निकलते हैं विश्व में जब हर तरफ बम बंदूकों की आवाज़ सुनाई दे रही हैं भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है मोदी की सभा में सतना जिले की सातों विधान सभा के प्रत्यासी श्री गणेश सिंह सतना, श्री नागेन्द्र सिंह नागोद, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्रीकांत चतुर्वेदी, श्री शुखेन्द्र सिंह, रामखेलावन पटेल, श्री विक्रम सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता वजनमानस उपस्थिति रहे।

Author: liveindia24x7



