लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र के पर्यवेक्षण में एस चेक टीम बांदा,डॉग स्क्वॉयड एलआईयू चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा धनतेरस त्यौहार में सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत काली देवी चौराहा के अन्दर बस स्टैंड कर्वी, वी बाजार, रामघाट पर संदिग्ध वस्तुओं/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई।

Author: liveindia24x7



