ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना:भारतीय जनता पार्टी नागोद विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पूर्व सांसद खजुराहो श्री नागेंद्र सिंह जूदेव ने सभी विधानसभा के जागरूक मतदाताओं को जिनके मत की ताकत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है उन्होंने अपने विधानसभा के सभी मतदाताओं भाजपा के कार्यकर्ताओं व मेरे शुभचिंतक जिन्होंने बीजेपी व मेरे लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है मैं पार्टी व अपनी ओर से सहदय धन्यवाद व आभार ज्ञापित करता हूं परिणाम जो भी आए आप लोगों के लगन सहयोग व प्यार का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा

Author: liveindia24x7



