जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात मूसानगर कस्बा क्षेत्र अंतर्गत खालेशहर वार्ड नंबर 13 के एक घर में पुताई का करते समय विद्युत करंट लगने से मजदूर की मौत किसवा दुरौली गांव निवासी छेदा लाल कठेरिया ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र संदीप उम्र लगभग 21 वर्ष जो मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के खालेशहर में राजा सिंह यादव (रिटायर्ड अध्यापक) के मकान की पुताई कर रहा था कि तभी घर के ऊपर से विजली के खुले तारो की चपेट आ गया। और गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुत्र ने तारों की वजह से पुताई करने के लिए मना किया तो मकान मालिक ने मजदूरी नहीं देने को कह कर जबरन पुताई कराने को कहा गया जिससे उसके करंट लग गया और मृत्यु हो गई।