Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद में फन गेम के नाम पर युवाओं को जुआ सट्टा की आदत लगाकर उनका कैरियर खराब करने वाले रैकेट का खुलासा

देवास ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल

1. मोबाईल पर लिंक के माध्यम से ID भेज रिचार्ज के लिये लेते थे रुपये ।

2. फन गेम ऐप में केसिनों में 1 के बदले 36 हजार देने का देते है लालच

3. 2 आरोपी गिरफ्तार मोबाईल जप्त

4. रैकेट के प्रमुख को भी बनाया जायेगा आरोपी तलाश जारी

5. कन्नौद खातेगांव तथा इन्दौर क्षेत्र के हजारो लोगो को बना रखा है एडीक्ट

6. इस रैकेट से पीडित अन्य व्यषक्ति भी कर सकते हैं इनकी शिकायत

कन्नौद। पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत्त उपाध्याय द्वारा आनलाईन गेमिंग के नाम पर जुआ सट्टा पर सख्त कार्यवाही हेतु हिदायत दी गई है इसके पालन में अति.पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया एवं एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गई जिसमें अन्तर्गत कन्नौद पुलिस टीम द्वारा कन्नौद क्षेत्र में आमजन एंव मुखबीरों को ऐसे युवाओं की जानकारी लेने को बताया गया जो कम उम्र में ही बहुत अधिक ऋणी हो गये है नशा करने लगे है तथा अपना घर ,दुकान ,कार,बाईक गिरवी रख रहे है । ऐसे कुछ युवाओं के नाम आने पर उनकी रैकी की गई तो पता चला कि इस प्रकार के लोग मोबाईल पर लिंक व गेमिंग ऐप पर रुपये लगाकर रुपये हार जाने के कारण कर्जदार हो गये है । ऐसे ही एक युवक की शिकायत उसके परिजनो द्वारा की गई, पुलिस द्वारा उस युवक से काउसलिंग पर आनलाईन गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करने की बात सामने आने पर उस युवक की रिपोर्ट पर प्रकरण धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में पंजीबध्द किया गया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि कन्नौद कस्बा का अजहर बाबा इस क्षेत्र में अपने साथी आकाश के द्वारा गेमिंग ऐप के माध्यम से उक्त कार्य कर रहा है । वह नव युवाओं से इंस्टा आईडी पर महंगी कार ,बाईक पर रील बनाकर डालकर अपना रुतबा दिखाता है, जिससे युवाओं को लगता है कि इसने आईडी से केसिनो के माध्यम से बहुत रुपये कमाकर इस प्रकार से लेविश लाईफ जिया जा सकता है , ओर वह लोग उससे आई डी प्राप्त कर उसे रूपयो से रिचार्ज करवाने लगते है, फरियादी युवक ने बताया कि उसको व उसके साथियों को अजहर बस स्टै ण्ड कन्नौद पर मिला ओर बोला कि मेरे पास मोबाईल में ऐसा ऐप हैं जिसमें केसिनो पर नंबर पर रूपये लगाने पर नंबर सही आने पर 1 रूपये के 36 रूपये मिलते हैं, फन गेम नाम के ऐप में केसिनों पर नम्बर लगाने पर अपना नम्बर सही आने पर 1000 के बदले 36000 रुपये मिलते है । उसकी बातो में आकर मैंने अपनी गाड़ी गिरवी रख, माँ और दादी के बैंक अकाउंट में जमीन बिक्री से रखे लाखों रुपये में से घर वालो को अंधेरे में रखकर रुपये निकालकर उक्त गेमिंग ऐप में 5 लाख रुपये से अधिक रुपये दे दिये शुरू में उसने कुछ फायदा करवाया ओर फिर बाद में सारे रूपये हार गया बाद में कर्जे के कारण मैं और मेरे घर वाले परेशान हो गये माँ तो मेरे से परेशान होकर अपना खूद का ही जीवन तक समाप्त करने वाली थी। उक्तर रिपार्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना उपरांत आरोपीगण अजहर पिता आजाद ढोली मोहल्लाण कन्नौद निवासी कन्नौद, आकाश पिता क्रपाराम गोण्डर निवासी ढोली मोहल्लाा कन्नौद को घेरा बन्दी् कर गिरफतार किया गया आरोपीगण के कब्जेा से मोबाईल तथा अपराध से कमाई गई राशी से खरीदी गई कार किमती 5 लाख की जप्तल की गई , आरोपीगण को माननीय न्यादयालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उनके अन्यो साथियो व रैकेट के संबंध में पूछताछ की जावेगी, उक्तर रैकेट का खुलासे में उनि राहुल रावत, आर. बालक़ष्णछ, लोकेन्द्रक शर्मा का योगदान रहा |

फोटो 01 02 खबर से संबंधित विजुवल फोटो

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज