Live India24x7

Search
Close this search box.

अधिवक्ता शेड निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर वकीलों ने की जांच की मांग

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट‌ एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों को संपादित करने के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है । मामला है जिला हेड क्वार्टर में जिला कचहरी कंपाउंड का ,जहां पर पूर्व स्नातक विधायक डॉक्टर यज्ञदत्त शर्मा द्वारा अधिवक्ता शेड निर्माण के लिए बुंदेलखंड विकास निधि से करीब 5 लगा धनराशि दी थी । लगभग 5 साल से निर्मित यह सेट अभी पूरी तरह भी नहीं है लेकिन विभाग यह कार्य संस्था के अधिकारी सरकारी धन हजम करने के चक्कर में नए शेड निर्माण के लिए मौजूदा सदर विधायक द्वारा दी गई 10 लाख की धनराशि को पुराने सही हालत वाले अधिवक्ता शेड में ही प्रयोग कर रहे हैं और इसे नया अधिवक्ता शेड दिखाकर पूरा 10 लाख को खर्च करके भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। बता दें कि मौजूदा सदर सपा विधायक ने नये अधिवक्ता शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लख रुपए देने की घोषणा की थी। जिस पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पूर्व निर्मित अधिवक्ता शेड में धनराशि खर्च कर रही है। पुराने शेड में पक्की छत की जगह तीन पड़ी थी, उसी टीन को हटाकर पक्की छत डाली जा रही है जबकि एस्टीमेट में उसी पुराने शेड की जगह नए शेड निर्माण को अंकित किया गया है। जबकि हकीकत में पूर्व निर्मित अधिवक्ता शेड में पक्की छत डालकर पूरा 10 लाख निकाल कर सरकारी धन को हजम करना चाहते हैं। ग्रामीण अभियंत्रणविभाग के अधिशासी अधिकारी आर के पांडेय द्वारा अपने एक चहेते ठेकेदार को उक्त निर्माण कार्य का ठेका देकर शासकीय धन को हजम करने का काम किया जा रहा है कचहरी के अधिवक्ताओं ने इस भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है कहा कि यदि शीघ्र जांच न कराई गई तो अधिवक्ता धरना प्रदर्शन के लिए बात हो जाएंगे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज