Live India24x7

Search
Close this search box.

परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि कार्य कर रही एजेंसी को देने की कार्यवाही समय पर करें – कलेक्टर श्री मिश्रा

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा      

धार 8 दिसंबर 2023/ परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि कार्य कर रही एजेंसी को देने की कार्यवाही समय पर करें । जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उन्हें तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। बदनावर में पीएम टेक्सटाईल तथा पीथमपुर में एमएमएलपी कार्य के लिए सभी आवष्यक कार्यवाहियाँ समय पर करें। भूमि अधिग्रहण  के प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग कर इसकी समीक्षा की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित निर्माण एजेंसियों के जारी कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि भवरियॉ कोडदा मार्ग,  मुगेला सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। मॉडव में पानी की व्यवस्था के लिए एक कामन प्लान तैयार करें। साथ ही माण्डव स्थित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में पानी की व्यवस्था के लिए कनेक्शन लें । सभी निर्माण एजेंसी अपने विभाग के कार्य के लोकार्पण व भूमिपूजन की लिस्ट तैयार कर ले। सभी एसडीएम अपने अनुभाग के अन्तर्गत भूमि पूजन की लिस्ट बना ले।  जिले के सभी सीएम राइज स्कूलों का कार्य समय पर शुरू हो जाए,इस बात का ध्यान रखा जाए। पीथमपुर में अस्पताल के लिए जमीन चयन कर शीध्र कार्यवाही करें। पीथमपुर के लिए राजस्व भूमि और एमपीआइडीसी की जमीनों का एक नक्शा तैयार किया जाए। जहॉ भी रेलवे लाइन निकल रही है वहॉ पर इन्डस्ट्री के लिए जमीनो का चयन कर ले। सभी निर्माण एजेंसी को जमीन आवंटन को लेकर कही भी कोई इशु हो,उसे तत्काल अवगत कराए।  जिले को वर्ल्ड बैंक का युनिक प्रोग्राम मिला है इसके लिए वर्ल्ड बैंक की टीम आ रही है उसके लिए सभी आवश्यक तैयारियॉ भी सुनिश्चित करें।  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभिन्न निर्माण एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज