ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे #OperationConviction के तहत न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृन्दा शुक्ला द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल एवं पैरोकार आरक्षी मनीष कुमार द्वारा की गयी गहन पैरवी एवं अभियोजन अधिकारी पीयूष कुमार द्वारा की गयी प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस के फलस्वरूप न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन चित्रकूट विदुषी मेहा द्वारा थाना पहाड़ी में पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2013 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के आरोपी अभियुक्त सन्तराम पुत्र रामपाल केवट निवासी अरछा बरेठी थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।