Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नोद में सिविल अस्पताल में एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत किया गया नुक्कड़ नाटीका का मंचन

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेन्द्र पांचाल

कन्नौद – एड्स जागरूकता पखवाड़े के अन्तर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा के आदेश अनुसार एवं बीएमओ डॉ.लोकेश मीणा के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विकास खण्ड कन्नौद में किया गया ।इसी कड़ी में सिविल अस्पताल कैंपस में एड्स जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत भोपाल से आई, लोक कला मंडल दल की हरीश भट्ट की टीम के द्वारा पूरे साजो समान के साथ दो लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गई जिसमें प्रथम नाटिका द्वारा खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया एवं साथ ही अपने आसपास साफ सफाई रखने की बात की गई दूसरे नाटक में एड्स बीमारी एवं उसके वायरस, बीमारी के लक्षण, बीमारी के फैलने के कारणों, बीमारी से बचाव एवं खान-पान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । नुक्कड़ नाटक में यह भी बताया गया कि यह बीमारी छुआछूत की नहीं है यह बीमारी केवल असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त लगवाने से तथा संक्रमित गर्भवती माता से जन्मे शिशु को हो सकती है ,इसलिए एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से किसी भी प्रकार की हीन भावना नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर संक्रमित व्यक्ति से हीन भावना रखी गई तो उसके खिलाफ धारा 217 के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत हो सकता है जिसमें सजा तथा आर्थिक दंड का भी प्रावधान है l नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि सामान्य व्यक्ति को इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए शासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1097 जारी किया गया है l नाटक मंडली द्वारा आज कन्नौद में बस स्टैंड पर भी लोगों को एकत्रित कर एड्स बीमारी की संपूर्ण जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई इन दोनों स्थानों पर सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ,प्रभारी बीईई दिनेश साहू, एसटीएलएस दिनेश शर्मा, बीपीएम प्रदीप पवार, मलेरिया इंस्पेक्टर धूम सिंह बघेल, आईसीटीसी काउंसलर ज्ञान सिंह मालवी, किशन लाल पवार, बलराम बेनीवाल, प्रवीण वर्मा, रवि डोडवाल एवं पूर्व पार्षद दिलीप कहार आदि उपस्थित थे 

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज