Live India24x7

इंद्रावल नगर में खाटूश्याम के भजन का आयोजन 

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । इंद्रावल नगर में प्रथम बार खाटू श्याम जी के रंगारंग भजनों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेक कलाकार और भजन गायक सम्मिलित होंगे। गोलू राजा राठौड़ दसाई

नंदिनी त्रिवेदी नागदा, हर्ष मारू हनुमंतिया, प्रवीण म्यूज़िक सेवा अहमद बोला आदी की टीम द्वारा कार्यक्रम किया जाए। ऐसा आयोजन नगर में प्रथम बार होगा आयोजन कर्ता द्वारा निवेदन किया गया है कि आमजन भजनों का आनंद लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधारे और मधुर भजनों का लाभ उठाएँ।

यह आयोजन श्री नंदराम जी धाकड़, परमेश्वर धाडक, रामचंद्र जी धाकड़ आदि द्वारा निजी ख़र्च से किया जा रहा है। दिनांक 27 दिसंबर 2023 स्थान इंद्रावल में किया जाएगा ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7