Live India24x7

Search
Close this search box.

मार्ग का निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार 20 दिसंबर 2023/मध्य प्रदेश ग्रामीण सडक संपर्कता योजना (एमपीआरसीपी) अंन्तर्गत विश्व बैक एवं एएचबी के सुश्री रीनू, सुश्री केरिलेन, श्री श्रीहरि, सुश्री ऐनी लोपेज एवं अन्य सदस्यो द्वारा धार जिले तिरला विकास खण्ड में निर्मित मार्ग आमला से बडलीपुरा कला एवं बडलीपुरा से गोलपुरा मार्ग का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के अन्तर्गत ग्राम बडलीपुरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सडक सुरक्षा संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य प्रस्तुती दी गई। साथ ही ग्रामजनों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।

कार्यक्रम में दल के सदस्यो द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेडा, सरपंच मंगली लक्ष्मण पटेल एवं मोहन पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो से चर्चा की गई। साथ ही मार्ग के संधारण एवं रखरखाव कार्य हेतु नियुक्त स्व सहायता समुह की महिलाओं से भी चर्चा की गई। यह कार्यक्रम में म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण भोपाल एवं इन्दौर के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज