Live India24x7

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023-24 के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र की अनुमन्य परियोजना

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम 

चित्रकूट : उप आयुक्त उद्योग एस० के० केशरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन इकाई के स्थापनार्थ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023-24 के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र की अनुमन्य परियोजना की अधिकतम लागत रू0 25.00 लाख तक तथा सेवा क्षेत्र की अनुमन्य परियोजना की अधिकतम लागत रू0 10.00 लाख तक के आवेदन पत्र आनलाइन आमंत्रित किया जाता है। अभ्यर्थी को उक्त आवेदन वेबसाइट – msme.up.gov.in पर आनलाइन करना होगा। अधिक जानकारी हेतु अजय प्रसाद, सहायक प्रबन्धक मो0-8574060505 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं किसी भी दशा में मैनुअल रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। योजना के मुख्य बिन्दु – आनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट-msme.up.gov.in, आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण, आनलाइन संलग्नक फोटो, आयु प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, जाति-प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट एवं नोटरी घोषणा पत्र। आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 11 जनवरी 2024

liveindia24x7
Author: liveindia24x7