लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: दिनांक 25 दिसंबर 2023 को नरैनी विधानसभा स्थित परसहर गांव में चंद्रभान यादव द्वारा आयोजित दंगल प्रोग्राम में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल पहुंचकर दंगल में आए हुए पहलवानों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत करने का काम किया। दंगल में मौजूद हजारों गरीब किसान मजदूर की उपस्थिति में पटेल ने कहा इस बार p d a सरकार। P d a मूल रूप से पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के शोषण उत्पीड़न व अपेक्षा के खिलाफ उठती हुई आवाज, चेतना समान अनुभूति से जन्मी एक एकता का नाम है जिसमें हर वर्ग के सब लोग शामिल हैं जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं यही इसकी सबसे बड़ी बात है इंसानियत में एतबार करने वाले सभी वर्गों के अच्छे लोग इस मुहिम में बड़े दिल से हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने यह आग्रह किया है कि समाज के सभी लोग हर मतभेद व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इससे जुड़े और देश की प्रगति के लिए सामाजिक सशक्तिकरण के इस नए आंदोलन को सफलतापूर्वक उसकी मंजिल तक पहुंचाएं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार अन्याय अत्याचार महंगाई बढ़ रही है महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है पढ़े-लिखे नौजवानों को सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है और समाज में तरह-तरह के भ्रम और धर्म के आधार पर लगातार विभाजित कर रही है जो देश और संविधान के लिए ठीक नहीं है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब के संविधान पर लगातार कुठाराघात कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुभाष पटेल ने कहा सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना होना बहुत आवश्यक है समाजवादी पार्टी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जाति जनगणना का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं जातियों की संख्या बल के आधार पर ही उन्हें समानुपातिक हक और सम्मान मिल जाए और यह कब तक संभव नहीं है जब तक जाति जनगणना नहीं होगी भारतीय जनता पार्टी जाति जनगणना के खिलाफ है क्योंकि वह सब को न्याय नहीं देना चाहती है दलित पिछड़ा शोषित समाज और अल्पसंख्यकों का हक और अधिकार नहीं देना चाहती है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत तभी निर्माण होगा जब सब लोगों को उनका हक और अधिकार मिल जाएगा। भारतीय जनता पार्टी चंद्र उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है और देश की संपत्ति को उन्हीं को बेच रही है पूंजीवाद को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर अंश नरेंद्र सिंह यादव सिरसौना चंद्रभान यादव परसहर प्रधान, नगर पंचायत प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र सोनकर जी पप्पू यादव प्रधान कुलसारी रोहित जी प्रधान आऊ दिनेश पटेलजी प्रधान रनखेरा नंदू यादव जी कोषाध्यक्ष आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

Author: liveindia24x7



