अपर कलेक्टर श्री दुबे ने श्रीमती रामसखी बाई को प्रदान किया विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र
रायसेन l बेगमगंज जनपद की ग्राम पंचायत केशलोन निवासी श्रीमती रामसखी बाई पत्नि स्व. श्री हरीराम को अब विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र पाकर खुश है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे द्वारा श्रीमती रामसखी बाई को विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
श्रीमती रामसखी बाई ने गत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को विधवा पेंशन स्वीकृति करने संबंधी आवेदन देते हुए बताया था कि उनके पति का देहांत हो गया है तथा उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। जिस कारण जीवन यापन में बहुत कठिनाई हो रही है। कलेक्टर श्री दुबे ने जनसुनवाई में सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री बृजेन्द्र शर्मा को श्रीमती रामसखी बाई के दस्तावेजों का परीक्षण कर विधवा पेंशन प्रमाण पत्र बनवाने तथा पात्रतानुसार पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए थे। जिनके परिपालन में एक सप्ताह के भीतर ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए श्रीमती रामसखी बाई का विधवा पेंशन प्रमाण पत्र बन गया तथा पेंशन स्वीकृति भी मिल गई। उन्हें आगामी माह से विधवा पेंशन सहायता राशि मिलने लगेगी, जिससे वह बेहद खुश हैं। श्रीमती रामसखी बाई ने कलेक्टर श्री दुबे तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पेंशन स्वीकृत होने से उनकी जीवन यापन की समस्या दूर हो गई है और उन्हें शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।