Live India24x7

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला सचिव हाजी मो रजी़ सुपुर्द -ए खाक नम आंखों से लोगों ने दी विदाई  

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात भोगनीपुर 28 दिसंबर विधानसभा क्षेत्र के सट्टी गांव के रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी मो रजी़ का बुधवार को इलाज के दौरान दिल्ली मे अंतिम सांस ली उनके सुपुर्द ख़ाक में सपा के बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी हाजी मो रजी़ के नमाज ए जनाजा में हजारों लोग शामिल हुए सट्टी स्थित उनके आवास से गुरूवार सुबह 10 बजे मैय्यत निकली तो शोकाकुल लोगों का कारवां जुड़ता गया कमलपुर रोड कब्रिस्तान पहुंचते पहुंचते मजमा लग गया समाजवादी पार्टी भोगनीपुर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने कहा हाजी मो रजी़ भाई हमेशा सामाजिक कार्या से जुड़े रहे और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे हाजी रजी़ भाई जिससे मिलते उसे अपना बना लेते सबके लिए प्यार मोहब्बत भाईचारा रखना हमेशा हम सब से मिलते थे दुखद अब वह हमारे बीच में नहीं है उनके निधन पर सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है अंतिम संस्कार में सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोगों की भीड़ जुटी भाई मो़ जबी, पुत्र जेया, जकरिया, हाफिज ज़ैद उनकी मौत से बेसुध रहे इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा,पूर्व मंत्री नरेंद्र दास अहिरवार,सपा के वरिष्ठ नेता तुलाराम कोरी,बसपा के पूर्व प्रत्याशी जुनैद पहलवान, बलवान कोटेदार,हरिओम कोटेदार,मुन्ना लाल प्रधान, अरविंद यादव पूर्व अध्यक्ष साधन सहकारी सीमित कमलपुर,यशपाल सिंह यादव, संदीप यादव प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन निषाद, सरफराज उर्फ शीबू अल्पसंख्यक समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल, सुरेन्द्र यादव पूर्व विधायक प्रतिनिधि,एडवोकेट लक्ष्मी नारायण,श्री कृष्णा फौजी,अमित यादव,सहित सैकड़ो लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज