Live India24x7

Search
Close this search box.

कम्पोजिट विद्यालय माराचन्द्रा क्षेत्र मानिकपुर में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विद्यालय के बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : आज दिनाँक 29.12.2023 को कम्पोजिट विद्यालय माराचन्द्रा क्षेत्र मानिकपुर में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य एवं उनको प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महोदया द्वारा कक्षा 01 से 08 तक के बच्चे जो अपनी कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जिनकी कक्षा में उपस्थिति 100% रही को पुरस्कृत किया गया साथ ही बच्चो को पढाई के प्रति जागरुक किया गया,बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे विद्यालय के अध्यापकों को भी पुरुस्कृत किया गया तथा विद्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी जो प्रतिदिन समय से विद्यालय में आकर साफ-सफाई कर बच्चों को पढ़ाई हेतु एक स्वच्छ माहौल रखता है को एसपी द्वारा पुरुस्कृत किया गया एसपी द्वारा कार्यक्रम में बताया गया कि किस प्रकार मैंने अपनी शिक्षा की और शिक्षा की वजह से हरियाणा के एक छोटे से कस्बे से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी कर आज आप सबके सामने हूँ
उनके द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा एवं परिश्रम के महत्व पर विशेष बल दिया गया और बच्चों को खासकर लड़कियों को प्रोत्साहित किया गया कि अधिक से अधिक उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करें वही एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य का निर्माण करने का एकमात्र माध्यम है
सभी ग्राम वासियों और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया कि अपने गांव के स्कूल को और सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान प्रदान करें अध्यापकों की जवाबदेही निर्धारित करें यह सुनिश्चित करें कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाते रहे और वहां उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान हो वहां की सुख सुविधा एवं संसाधन सही रूप से उन्हें उपलब्ध हो तथा बच्चों की एक बेहतर दिनचर्या बनाए,उनके पसंदीदा स्कूल एक्सेसरीज चुने,बच्चे की उपलब्धियों में शामिल होकर उनका मनोबल बढाए , स्कूल के कार्यक्रमों में बच्चों को प्रतिभाग कराये
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह,चौकी प्रभारी सरैया यदुवीर सिंह,ग्राम प्रधान,विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज