Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद क्षेत्र में प्रशासन का चला डंडा गैस रिफिलिंग, ओवरलोड वाहन, बगैर कागजात के दौड़ रही बसों का बनाए चाला

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल 31.12.23

कन्नौद  जिले में चल रहा है अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन आया हरकत में समुचे जिले में चलाई मुहिम और भारी मात्रा में अवैध रूप से चला रहे गैस सिलेंडर अवैध रूप से वाहनों में भर रहे गैस सिलेंडर सड़क पर बेलगाम दौड़ रहे यमराज रूपी डंपर बस एवं अन्य वाहनों को जिलेभर में मुहिम चलाकर पुलिस राजस्व एवं खनिज विभाग के साथ-साथ नगर निकाय का अमला सड़क पर उतरा होटल से लेकर गैस रिफिलिंग सेंटर तक आकस्मिक छापेमारि कर भारी मात्रा में गैस सिलेंडर जप्त किए गए प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ ने पत्रकारों को जानकारी दी की जिला कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता’: श्री संपत उपाध्याय :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया के निर्देशन में एस डी ए म खातेगांव एसडीएम कन्नौद एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ कन्नौद थाना प्रभारी कन्नौद,खातेगांव, सतवास कांटा फोड़ फूड इंस्पेक्टर एवं नगर पंचायत के अमले के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला थाना कन्नौद में 28 गैस सिलेंडर एक गैस रिफलिंग तथा थाना सतवास में 45 गैस सिलेंडर को रिपेयरिंग करते हुए जप्त किया गया तथा संबंधित पर कार्रवाई खाद्य विभाग के द्वारा की गई! प्राप्त जानकारी अनुसार सुशील अग्रवाल दादूजी की लाज के सामने कन्नौद के यहां से कुल 9 गैस सिलेंडर और एक गैस रिफलिंग करने की मोटर मशीन जप्त की गई! राजस्थानी होटल नगर पंचायत चौराहा कन्नौद के यहां से दो गैस सिलेंडर राजेश चाय दुकान नगर पंचायत चौराहा कन्नौद के यहां से चार गैस सिलेंडर महाकाल रेस्टोरेंट बस स्टैंड के यहां से चार गैस सिलेंडर सोनम चाट भंडार के यहां से चार गैस सिलेंडर सुपरचाय बस स्टैंड दुकान के यहां से दो गैस सिलेंडर दिलीप चाय दुकान के यहां से एक गैस सिलेंडर बालाजी खिचड़ी सेंटर से एक गैस सिलेंडर साइ कृपा पन सदन बस स्टैंड कन्नौद के यहां से एक गैस सिलेंडर राजू राठौड़ निवासी सतवास तीन गैस की टंकी एवं एक रिफलिंग मशीन दिलीप बैरागी के घर से 45 गैस टंकी एवं रिफलिंग मशीन जप्त कर उनके विरुद्ध खाद्य विभाग द्वारा अवैध रूप से भरे जाने वाले सिलेंडर एवं मशीनों को जप्त कर प्रत्यक्ष प्रकरण तैयार किए गए! इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अनुभव कन्नौद में ओवर स्पीडिंग बिना दस्तावेज एवं ओवरलोडिंग बसों एवं डंपर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें लगभग 50 चालान किए गए एवं बस क्रमांक एमपी 09 का 0341 के चालक द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर उक्त बस का न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया! मौके पर समस्त चालक परिचालक को नियमों की जानकारी दी गई ओवर स्पीड में वा हन नहीं चलने क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की शक्त हिदायत दी गई! पुलिस तथा राजस्व विभाग ने जिस तरह से सड़क पर उतरकर यह कार्रवाई की इस प्रकार मां नर्मदा से अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्ति” ठेकेदार के खिलाफ भी शक्ति के साथ कार्रवाई करना चाहिए स्मरण रहे मीडिया में बार-बार इस बात को बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने गुंडे बदमाश लोगों को बाहर से बुलाकर खातेगांव क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रखा है ठेकेदार द्वारा अपराधिक व्यक्तियों को लाकर क्षेत्र के माहौल को खराब किया जा रहा है अवैध रूप से ना के बनकर चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है इस पर भी जिला प्रशासन ने शक्ति के साथ नियमों का पालन करते हुए अवैध रूप से उत्खनन हो रहे हैं रेत के अड्डे पर जाकर भारी भरकम मशीनों को जप्त करना चाहिए! इसी के साथ जो रॉयल्टी दी जा रही है उसकी भी रसीद की गंभीरता पूर्वक जांच की जानी चाहिए 

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज