लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई
चित्रकूट :शीतलहरी व सर्द पछुआ हवाओं से आने वाली कड़कती ठंड को देखते हुए रामहित सेवा समिति के सदस्यों ने मानिकपुर ब्लॉक अन्तर्गत गांव , कबरा, गंढचपा, सरैया, खरौंध, मारकुंडी,मनगवां (टिकरिया) तथा इटवा डुडैला ग्राम पंचायतों पर शनिवार 30 दिसम्बर को गांव के ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन , बच्चे, वृद्ध लोगों के बीच समाजसेवी रोहित सिंह पटेल ने पहुंचकर गर्म कपड़े,कंबल आदि वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल , कपड़े मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। रोहित सिंह पटेल व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड के इस महीने में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल , गर्म कपड़ा, देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना की।
वहीँ रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों , आदिवासी वस्तियों में खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच शनिवार को हजारों कंबल, गर्म कपड़े, वितरण किया गया। उन्होंने कहा की आने वाली भीषण ठंड को देखते हुए कंबल, गर्म कपड़े,का वितरण निरंतर जारी रहेगा। कंबल , गर्म कपड़े जूता चप्पल वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। रोहित सिंह पटेल ने कम्बल , गर्म कपड़े वितरण कर जुग्गी झोपड़ियों में तथा खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। इस पुण्य सामाजिक कार्य में अपना योगदान सोनू प्रताप सिंह- मथुरा, हरि श्रीवास्तव, अमित शर्मा, विद्यासागर, सोनीलाल बाल्मीकि, मृगेंद्र सिंह, सलिल भइया, ग्रीस सिंग, सतीश पटेल योगेश पटेल, सुरेंद्र कुमार पटेल, सतेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, आलोक बौद्धऔर अवधेश पटेल आदि लोगों ने आर्थिक सहयोग कर मानवता को जीवन दिया, इस कम्बल वितरण समारोह में रोहित सिंह (प्रबंधक रामहित सेवा समिति)
अमित सिंह (छात्र शक्ति इंस्टीट्यूट)
सुरेंद्र सिंह कर अधीक्षक
सतेंद्र सिंह आबकारी अधिकारी
सोनी लाल , रामप्रकाश पटेल, रावेंद्र पटेल, अर्पित पटेल, प्रिंस वर्मा, अजय सिंह पटेल,राममोहन त्यागी,अशीष पटेल प्रभाकर पटेल,प्रदीप पटेल धनराज सिंह एवम् समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहकर पुण्य सामाजिक कार्य में योगदान दिया।