लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए वहां के सभी शिक्षक कर्मचारी छात्रों सहित संकल्पित हैं भीषण सर्दी के बीच शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान के निर्देशन में कालेज परिसर में लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई कराई गई और उनकी सुरक्षा के लिए जाली लगवाई गई। कॉलेज के छात्रों का भी इस कार्य में सहयोग लेकर उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रेरित किया गया पौधों की निराई गुड़ाई व सुरक्षा कार्य में विद्यालय के शिक्षक क्रीडा अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह चंदेल श्याम लाल सिंह सतीश रैकवार तीरथ पटेल शक्ति प्रताप सिंह सेंगर व कर्मचारी राकेश सिंह पुष्पेंद्र सिंह रामशरण प्रदीप शुक्ला जानकीशरण रमेश कुमार शिवाधार पांडेय तथा छात्र नमन द्विवेदी अभिषेक पांडेय करन मारवाड़ी दीपक दिलीप पूरन आदि बच्चों का सराहनीय योगदान रहा ।