Live India24x7

Search
Close this search box.

जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से कलेक्टर कार्यालय खरगोन में बैठ कर क्षेत्र की जन समस्या से अवगत करवाया

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन

 

खरगोन – झिरन्या तहसील के वरिष्ट एंव पत्रकार द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से कलेक्टर कार्यालय खरगोन में बैठ कर क्षेत्र की जन समस्या से अवगत करवाया वरिष्ट एवं पत्रकारो ने झिरन्या तहसील मुख्यालय पर जनसंपर्क विभाग द्वारा खोले गए सह पुस्तकालय को पुनः प्रारंभ करने हेतु तथा झिरन्या हॉस्पिटल पर महिला डॉक्टर स्टॉप की कमी बताई तथा पोस्ट मॉडम के लिए स्वीपर को

पैसे देना एवं पोस्ट मॉडम का सामान भी ग्रामीणों को लाना पड़ता हे । झिरन्या थाना चैनपुर पर बल की कमी तथा महिला अपराध मामले में बिस्टान , भीकनगांव थाने से महिला पुलिस को बुलाना पड़ता हे जिस कारण आवेदक महिलाओ को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हे। झिरन्या भीकनगांव पीडब्ल्यूडी मार्ग पर विभाग द्वारा ठेका देने के एक वर्ष बाद भी साइड सोल्डर और पेंच वर्क नही किया गया ठेकेदार के स्थान पर पीडब्ल्यूडी के बारह मासी मजदूरों द्वारा कचवा चाल में काम करवाया जा रहा हे । ग्राम नानकोडी पंचायत की वित्तीय अनियमितताओं की जांच के बाद भी आज दिनांक तक कार्यवाही नही की गई तथा झिरन्या जनपद के तत्कालीन सीईओ महेश पाटीदार की जांच के लिए पूर्व प्रभारी मंत्री कलम पटेल के आदेश भी ने असर हुए क्षेत्र में भ्रष्टाचार की जांच के आश्वासन तो बहुत मिलते हे किंतु सही ढंग से कार्यवाही नही होती

जिसको लेकर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सेठी हिर्वे, बसंत अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, शंभुदयाल गोयल , अजय गुप्ता ,गब्बरसिंह चौहान ,मंगलसिंह नायक, माधव नायक ,राहुल राठौर , विजेंद्र रोकड़े ,लालु जामलेकर ,दिलीप बामनिया आदि ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से भेट कर क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाया कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा सभी बिंदुओं को नोट कर बताया गया की एक दो दिन में एक समीक्षा बैठक रखी जायेगी जिसमे सिर्फ झिरन्या और भगवानपुरा तहसील की ही चर्चा होगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज