बदनावरर् , महेंद्र जयसवाल
बदनावर, घोड़ा रोज़ की समस्या को लेकर किसानों द्वारा बदनावर के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की माँग रखी है, किसान पिछले पाँच वर्ष से परेशान है घोड़ा रोज़ उनकी फ़सल को पैरो तले रौंद रहा है जिससे फ़सल ख़राब हो रही है और रोड पर यातायात में दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं घोड़ा रोज़ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है शासन प्रशासन सिर्फ़ आश्वासन देने के अलावा कोई निराकरण नहीं कर पा रहे है प्रशासन के पास वन विभाग की इतनी बड़ी टीम है लेकिन कोई नीति निर्धारित नहीं हो पा रही हैं प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद समस्या को बढ़ाया जा रहा है किसान परेशान हो गया है और धैर्य के साथ शासन प्रशासन से निवेदन कर रहा है लेकिन समस्या को हल करने की दिशा में प्रशासन गंभीर नहीं है जबकि उपयुक्त जानवर जंगली जीव है इसको संरक्षित क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा सकता है ऐसा करना कोई असंभव कार्य नहीं है आमतौर पर वन विभाग यह कार्य करता है