Live India24x7

Search
Close this search box.

विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को इंदावल पहुंची,

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

इंदावल ।विकसित भारत संकल्प यात्रा इन दिनों क्षेत्र के गांवो में निकल रही है। इंदावल में यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने धूमधाम से स्वागत किया। इस मौके पर शासकीय विभागों द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अतिथि रुप में ईश्वर पाटीदार, भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर जी मुकाती बीडवाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड कन्हैया लाल जी शर्मा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कटारे बानेश्वर डावर आदि मंचासीन थे।यात्रा के दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी। इसका उद्देश्य प्रमुख योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन आदि का लाभ, लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है।कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किये गए।कार्यक्रम में एडीओ गब्बूलाल कटारे, एपीओ कैलाश वर्मा, उप यंत्री दिलीप परमार,चिकित्सा विभाग से सीएचओ सीमा डो डवाल, पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर बीएल गिरवाल, कृषि विभाग से मोहनलाल मारू,राजस्व विभाग से सचिन पाटीदार , एमपीईबी से संजय हारोड, खाद्य विभाग से सुरेश पाटीदार, पीएचई विभाग से उपयंत्री शेख, सचिव शंकरलाल धाकड , , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कमर्चारी, सुपरवाइज़र मनीषा औसारी औरआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ समेत ग्रामीणजन उपस्थित थे जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कटारे भाजपा बिडवाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड़ ने किया संबोधित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कटारे ने कहा कि क्षेत्र में शासन की प्रमुख योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे देश की बागडोर संभाली है तब से पूरी दुनिया मे भारत की ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत विकास की ओर सतत् रूप से अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम को छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 में भारत के विश्व गुरु बनने के सपने को पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी विजन को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें हर पात्र हितग्राही को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत रूप से पहुंचना है यात्रा मे पवन डोड द्वारा भी संबोधित कर बताया कि घोडारोज जानवर बड़ी संख्या में अलग अलग झुंड में आकर फसलों को नष्ट करते है। इसे भगाने का प्रयास करने पर खेतों में काम करने वाले मजदुर एवं किसानों पर हमला कर घायल कर देते है। कई बार इन जानवरों के कारण फोरलेन मार्ग पर बाइक सवार दुर्घटना को शिकार हो चुके है इनके हमले से किसान भाईयों की जान को भी खतरा है। इस जानवर के हमले से कई किसान भाई को जान भी चली गयी। घोड़ारोज जारवर के हमले के भय से मजदुर खेत में काम करने आने से डरते है।इस विषय पर प्रशासन का ध्यान आर्कषित किया गया।ग्रामीणों को अन्य आतिथियो ने भी संबोधित किया।संचालन तोलाराम डावर द्वारा किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज