Live India24x7

मध्यप्रदेश के जन सेवा मित्रो ने मुख्यमंत्री के नाम पंधाना कि विधायक श्रीमती छाया मोरे जी को ज्ञापन पत्र दिया 

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खंडवा 

खंडवा – पंधाना दिवाल मध्यप्रदेश के जन सेवा मित्रो ने मुख्यमंत्री के नाम पंधाना कि विधायक श्रीमती छाया मोरे जी को ज्ञापन पत्र दिया । इसमें पंधाना ब्लॉक के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने बताया की प्रदेश में हम 9 हजार से अधिक जनसेवा मित्र पुरे मध्यप्रदेश में सरकार व जनता के बीच सेतु का काम कर प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजना का प्रचार प्रसार कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचाते है। वही सरकार व शासन के हर कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। लाड़ली बहना योजना में पंजीयन, मतदाता जागरूकता अभियान, वित्तिय साक्षरता अभियान, महिला चौपाल, नुक्कड़ नाटक, सहित हमारे कई कार्यों का लाभ सरकार को मिला है। लाड़ली बहना के पंजीयन करने में जनसेवा मित्रो की अहम भूमिका रही। इंटरशिप बंद होने से प्रदेश के 9 हजार से अधिक युवा बेरोजगार हो जायेंगे,युवा के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। हमारी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख प्रदेश के 9 हजार जनसेवा मित्रो का सेवा विस्तार कर स्थाई रोजगार व हमारे वेतन में इजाफा करने कि कृपा करे ताकि हम जनसेवा मित्र प्रदेश के विकास में इसी तरह जनसेवा कर प्रदेश को आगे बढ़ाते रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज