Live India24x7

खरगोन चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर हुवा हादसा 

खरगोन -खरगोन चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर आज एक ट्रक क्रमांक RJ 11GA 8742 महाराष्ट्र से केले भरकर राजस्थान जा रहा था और झुंमकी घाट उतारते समय टर्न पर गाड़ी असंतुलित हुई और एक बाईक जो झिरन्या की ओर से आ रहा था इसकी चपेट बाईक आ गई जिससे बाईक ड्राइवर साइड में ट्रक में जा घुसी और ट्रक बुरी तरह से पलटी खा गए और बाईक में पीछे बैठी अमृता पिता गोविन्द 10 साल निवासी तितरानिया बाल बाल बच गई, पैर फेक्चर पर ही बात टल गई, परंतु मोनू पिता गुरबीनसिंग उम्र 19वर्ष जाति सिकलीगर निवासी तितरानिया , मृत्यु हो गई। 

घटनास्थल पर हैलापडावा चौकी के चौकी प्रभारी पूनम चंद पवार ने अपने पुलिस वाहन घायलों को झिरन्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर घायल बालिका के उपचार में जुट गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7