Live India24x7

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन कर स्टेट बैंक के सामने खुले में बिक रहा अंडा और मांस

लाइव इंडिया कोतमा

कोतमा। कोतमा नगर पालिका अंतर्गत मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है। कोतमा नगर पालिका अंतर्गत जगह-जगह खुले में मांस और अंडे का विक्रय तेजी से किया जा रहा है। कोतमा नगर पालिका अंतर्गत स्टेट बैंक के सामने मांस और अंडे का विक्रय ठेले में खुले में किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थान के समक्ष सुबह से देर रात तक मांस और अंडे का विक्रय किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों की निगाह उक्त ठेले पर नहीं पड़ती है। मुख्यमंत्री के आदेश का खुला उल्लंघन खुले में मांस बेचकर किया जा रहा है। ठेले में बिकने वाले मांस अंडे के कारण सार्वजनिक स्थान पर आना-जाना मुश्किल हो गया है, मांस और अंडे की बदबू से मार्ग से निकलना भी मुश्किल पड़ जाता है लेकिन उक्त मार्ग से गुजरने वाले नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है। सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम इस तरह मांस और अंडे के विक्रय पर अगर पलकों को पूर्णत प्रतिबंध लगा देना चाहिए भाई नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 पर ग्रीन पर्दा लगाकर खुले में मांस बिक्री को फिलहाल परमिशन तो दे दी है लेकिन आज दिनांक तक परमानेंट कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आज भी रास्ते से आने जाने के लिए मीट मार्केट मुसीबत का कारण बना हुआ है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज