Live India24x7

Search
Close this search box.

स्टेडियम मैदान पर खेलें पंरपरा खेल। 

खरगोन – खरगोन मे माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादवजी की मनसा और खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 11 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक लगातार खेल गतिविधियां का संचालन होना है । खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी विकासखण्डओ खेल विधाऔ का आयोजन किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत शनिवार को स्टेडियम मैदान पर पारंपरिक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्री नगर वार्ड 31 के पार्षद श्री भागीरथ बडोले जी एवं श्री पंकज परिहार जी जिला युवा मोर्चा से ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पारंपरिक खेल के बारे खिलाड़ियों को उसकी महत्व बताया। ब्लॉक समन्वयक जीतेन्द्र हिरवे ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 150 बालक बालिकाओं ने सितोलिया, रस्साकशी, मलखंम बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री सत्यवीर पुरोहित, मन्नू गोस्वामी, श्री प्रवीण किरावर, पंकज बर्डे, अखिलेश शुक्ला श्री राजेन्द्र चौहान , श्री भानु प्रताप सिंह , श्रीमती स्वाति शर्मा ,श्री उच्चछम सिंह रावत आदि का सहरानीय योगदान रहा ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज