Live India24x7

सांवेर क्षेत्र के भवरासला में 5 दिवसीय श्री राम कथा मंगलवार से प्रारंभ हुई

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जिला इंदौर अरविन्द पटेल

सांवेर जिला इंदौर, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने को है जिसको लेकर पूरे देश में अलग-अलग तरह से धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। जहां इसी कड़ी में इंदौर जिले के ग्राम भंवरासाला में श्री राम मंदिर से धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। ढोल ताशे डीजे के साथ माथे पर कलश लिए जहां एक और कतारबद्ध रूप से महिलाएं चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर पुरुष वर्ग भगवा दुपट्टा धारण किए भगवान श्री राम के जयकारे लगाते नजर आए। जोरदार आतिशबाजी के साथ ही बैंड बाजे की धुन पर नन्ही बालिकाएं कलश यात्रा में जमकर थिरक रही थी।आयोजक सुरेश पटेल नेताजी मित्र मंडल के द्वारा किए जा रहे इस आयोजन के संयोजक राजेंद्र दीक्षित छन्नू भैया व मुकेश पटेल, तकेसिंह, कल्याण सिंह, विक्रम सिंह, हरी पटेल, नरेंद्र पटेल सहित अन्य राम भक्तों की मौजूदगी में यह कलशयात्रा निकाली गई। आयोजक ने बताया की 16 से 22 जनवरी तक पं.राजकुमार शर्मा द्वारा श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर भव्य स्तर पर समिति द्वारा तैयारियां की गई है वहीं प्रतिदिन महा आरती और महाप्रसादी वितरण के साथ ही भगवामय वातावरण में श्री राम भक्त में पुण्य लाभ लेने के लिए आयोजक ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज